breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

Pakistan के पूर्व PM इमरान खान 8 दिन की NAB रिमांड पर भेजे गए

वहीं पाकिस्‍तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में उबाल आ चुका है। समर्थक सड़कों पर उतर आएं है और सेना के मुख्यालय में घुसकर उन्होंने तहरीक-ए-इंसाफ का झंडा भी लगाया है।

Pakistan-former-PM-Imran-Khan-sent-8-days-NAB-remand 

इस्लामाबाद:पाकिस्तान(Pakistan)में सियासी तूफान उफान पर है। बीते दिन जहां नाटकीय तरीके से पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान(Imran Khan)को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया (Imran Khan arrested)गया।

उसके बाद इस्लामाबाद,कराची,लाहौर सहित जगह-जगह उग्र-प्रदर्शन हो रहे है।

लेकिन इन सबके बीच बुधवार को इमरान खान को पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट ने आठ दिन की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यरो(National Accountability Bureau)रिमांड पर भेज(Pakistan-former-PM-Imran-Khan-sent-8-days-NAB-remand)दिया।

भ्रष्टाचार विरोधी नियामक ने इमरान की 14 दिन की हिरासत देने की मांग की थी।

इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 8 दिन की NAB रिमांड पर सौंपा गया(Pakistan-former-PM-Imran-Khan-sent-8-days-NAB-remand)है।

70 वर्षीय इमरान खान, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय(Islamabad high court)से घसीटे जाने और गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, बुधवार को H-11/1 इस्लामाबाद में पुलिस लाइन मुख्यालय में जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए, जिसके बाद उनके समर्थकों और पुलिस के बीच व्यापक झड़पें हुईं।

यहां भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट ने इमरान खान को 8 दिन की एनएबी रिमांड पर भेज दिया(Pakistan-former-PM-Imran-Khan-sent-8-days-NAB-remand)गया।

Breaking : इमरान ने लगाया चौका, असेंबली भंग करने की सिफारिश, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

डॉन के अनुसार, इससे पहले दिन में इमरान खान को तोशखाना मामले(Toshakhana case) में आरोपित किया गया था।

अगस्त 2022 में, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने खान के खिलाफ मामला दायर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने तोशखाना को दिए गए उपहारों और ‘अवैध’ बिक्री से प्राप्त आय के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया था। 

कोर्ट के फैसले पर इमरान खान ने शिकायत करते हुए कोर्ट से कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें 24से वॉशरूम तक नहीं जाने दिया गया है। इमरान खान(Imran Khan)नेआरोप लगाया कि उन्हें कोई इंजेक्शन भी दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ,इमरान खान को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है।

उधर, इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है।

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने इमरान की गिरफ्तारी के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है।सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उनकी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए याचिका दायर की थी।

Pakistan के पीएम नहीं रहे इमरान खान,कुर्सी गई,अब इनके हाथ में आई कमान

वहीं पाकिस्‍तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में उबाल आ चुका है। समर्थक सड़कों पर उतर आएं है और सेना के मुख्यालय में घुसकर उन्होंने तहरीक-ए-इंसाफ का झंडा भी लगाया है।

इमरान खान ने बुधवार को पाकिस्तान की जवाबदेही कोर्ट को बताया कि उन्हें अपनी जान का डर है और डर है कि उनका हश्र प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के प्रमुख गवाह मकसूद चपरासी जैसा होगा, जिनकी पिछले साल मौत हो गई (Pakistan-former-PM-Imran-Khan-sent-8-days-NAB-remand)थी।

इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के आदेश पर उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे।

पूर्व क्रिकेटर इमरान (70) की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया।

इस्लामाबाद के सेक्टर एच-11/1 इलाके में स्थित पुलिस लाइन मुख्यालय परिसर के न्यू पुलिस गेस्ट हाउस को इमरान के खिलाफ दो मामलों की सुनवाई के मकसद से विशेष अदालत परिसर घोषित किया गया था।

इनमें से पहला मामला अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पाकिस्तान के सरकारी खजाने को कथित तौर पर 50 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ।

इमरान को मंगलवार को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।

उन्हें बुधवार को न्यायमूर्ति मुहम्म्द बशीर की अध्यक्षता वाली विशेष जवाबदेही अदालत में पेश किया गया।

न्यायमूर्ति बशीर वही न्यायाधीश हैं, जिन्होंने लंदन में संपत्ति के संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ(Nawaj Shariff)और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार का दोषी करार दिया था।

Pakistan: इमरान खान ने खोया PM पद,संसद में हारे अविश्वास प्रस्ताव,शाहबाज शरीफ का पीएम बनना तय

हालांकि, बाद में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मरियम को बरी कर दिया था, जबकि नवाज का मामला अभी भी विचाराधीन है, क्योंकि वह अदालत में पेश होने में नाकाम रहे हैं।

सुनवाई की शुरुआत में एनएबी के वकीलों ने अदालत से इमरान के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए उनकी 14 दिन की हिरासत देने का अनुरोध(Pakistan-former-PM-Imran-Khan-sent-8-days-NAB-remand)  किया।

हालांकि, इमरान के वकील ने एनएबी की अर्जी का विरोध करते हुए अपने मुवक्किल को तत्काल रिहा करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि इमरान पर लगाए गए आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।

न्यायमूर्ति बशीर ने शुरुआती सुनवाई के बाद थोड़े देर का विश्राम लिया। सुनवाई के बहाल होने के बाद उनका फैसला आने की संभावना है।

इमरान को तोशाखाना मामले में भी बुधवार को जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया जाएगा। यह मामला पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा सरकारी उपहारों की बिक्री से अर्जित आय को छिपाने के आरोपों पर आधारित है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अदालत परिसर के आसपास इकट्ठा होने से रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

यहां तक कि मीडिया और पीटीआई के शीर्ष नेताओं को सुनवाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है।

इस बीच अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक अशांति का हवाला देते हुए अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैवल एडवाइजरी में पाकिस्‍तान की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

 

 

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए,इमरान खान की पार्टी ने किया चुनाव का बहिष्कार

 

 

 

 

Pakistan-former-PM-Imran-Khan-sent-8-days-NAB-remand 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button