breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शुरूआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख

सेंसेक्स 57 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 164 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार.(9.20am)

stock market trading volatile sensex nifty banknifty uper 

मुंबई (समयधारा) : शुरूआती गिरावट के बाद शेयर बा stock market trading volatile sensex nifty banknifty uper  जार में तेजी का रुख l बैंक के शेयरों ने दिखाया दम l 

सेंसेक्स 57 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 164 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l 

आज सुबह कमजोर ग्लोबल संकेतो के बीच Sensex-Nifty की फ्लैट शुरुआत हुई थी।

आज सुबह शेयर बाजार (9.17am)

सेसेंक्स 2.6 अंक यानी 0.00 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 58,282.08 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 18.75 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17,343.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।

भूल कर भी न करें गणपति बाप्पा की स्थापना/पूजा के दौरान यह गलतियां…! नहीं तो..?

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेसेंक्स 71.93 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 58,351.41 के स्तर पर नजर आ रहा है। वही निफ्टी 13.65अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 17375.73 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market trading volatile sensex nifty banknifty uper 

Talibanने की अफगानिस्तान में नई सरकार की घोषणा,UN में घोषित आतंकी भी शामिल

वैश्विक Stock Market के संकेत 

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।  एशिया में NIKKEI और SGX NIFTY चौथाई परसेंट मजबूत है।

  DOW FUTURES में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है।  हालांकि कल DOW 270 अंक फिसलकर बंद हुआ था।

डिमांड घटने की आशंका से कच्चे तेल में नरमी जारी है।ब्रेंट  72 डॉलर के नीचे आया है। 

उधर, डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती से सोने की चमक फीकी पड़ी है।  COMEX GOLD 1800 डॉलर के करीब पहुंचा।

Hartalika Teej 2021:हरतालिका तीज का व्रत अगर रख रही है पहली बार,इन नियमों का रखें ध्यान

कल शेयर बाजार 

स्टॉक मार्केट में सुबह से ही उठापठक जारी रही l

अंत में सेंसेक्स 17 अंक निफ्टी 16 अंक बैंकनिफ्टी 124 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

दिन भर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है।

सेंसेक्स आज 17.43 अंक यानी 0.03% फीसदी गिरकर 58,279.48 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 15.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 17,362.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

Wednesday Thoughts:जब कोई तुम्हारा साथ छोड़ दे,तो तुम…

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button