Highlights 30th Match RCBvsSRH-मैच दर मैच हैदराबादी बिरयानी हो रही है जायकेदार

आईपीएल 2024 (IPL17) के 30वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया.

Highlights 30th Match SRHvsRCB Sunrisers Hyderabad won by 25 runs

बेंगलुरु: आईपीएल 2024 (IPL17) के 30वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दियाl

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को रनों की खान माना जाता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्के लगते हैं।

15 अप्रैल की रात भी यही देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल यानी 287/3 का स्कोर खड़ा किया।

सनराइजर्स ने इसी सीजन में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर पिछला कीर्तिमान स्थापित किया था।

Highlights 29th Match CSKvsMI : धोनी-पथिराना के जलवे से चेन्नई की मुंबई पर धमाकेदार जीत

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने घर पर सात विकेट खोकर 262 रन बनाने में कामयाब रही और 25 रन से मैच गंवा बैठी।

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही आरसीबी की यह सात मैच में छठी हार है और अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है!

दूसरी ओर हैदराबाद ने छह मैच में चौथी जीत हासिल करते हुए मजबूती से अपनी चौथी पोजिशन बरकरार रखी है।

Highlights 30th Match SRHvsRCB Sunrisers Hyderabad won by 25 runs

Highlights 28th Match KKRvsLSG – कोलकाता की लखनऊ पर नवाबी जीत

मैच के चार अद्भुत रिकॉर्ड

  • IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन 549 रन
  • एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के 22 (SRH)
  • एक मैच में सबसे ज्यादा 38 छक्के (22 SRH+ 16 RCB)
  • एक पारी में सबसे बड़ा टोटल 287/3 (SRH)

 

Highlights 27th Match RRvsPBKS – पंजाब ने मैच हारा पर दिल जीता

मैच के हीरो कौन रहे?
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई।

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 41 गेंद में 102 रन बनाए जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे।

ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाए।

इसके बाद हेड और हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की। क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे।

अंत में अब्दुल समद ने सिर्फ 10 गेंद में तीन छक्के और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए

जबकि ऐडन मार्कमर 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े।

Highlights 26th Match DCvsLSG-कुलदीप की फिरकी में उलझे नवाब

Highlights 30th Match SRHvsRCB Sunrisers Hyderabad won by 25 runs

Highlights 25th Match MIvsRCB- किशन-सूर्या के तेज के आगे बेंगलुरु पस्त

 
Highlights 30th Match SRHvsRCB Sunrisers Hyderabad won by 25 runs

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button