breaking_newsअन्य ताजा खबरेंघरेलू नुस्खेफैशनलाइफस्टाइलहेल्थ
Trending

Ear Pain Treatment:क्या आप भी कान के दर्द से है परेशान?ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आराम

वैसे तो कान में दर्द होना एक सामान्य परेशानी है लेकिन कई बार यह दर्द इतना तेज होता है कि आपका उठना-बैठना और सोना-खाना भी मुश्किल कर देता है। ऐसे में जरुरी है कि कान दर्द का इलाज(Ear-pain-treatment)आपको पता हो

Ear-pain-treatment-Earache-Home-Remedies-क्या आपके भी कान में दर्द रहता है? बहुत बार साबुन जाने या मैल भर जाने या फिर किसी इंफेक्शन के कारण कान में दर्द(Ear infection pain)होता ही रहता है।

वैसे तो कान में दर्द होना एक सामान्य परेशानी है लेकिन कई बार यह दर्द इतना तेज होता है कि आपका उठना-बैठना और सोना-खाना भी मुश्किल कर देता है।

ऐसे में जरुरी है कि कान दर्द का इलाज(Ear-pain-treatment)आपको पता हो या फिर कुछ ऐसे घरेलू उपाय आप जानते हो,जिनसे कान दर्द से राहत मिल(Earache-Home-Remedies)जाएं।

इतना ही नहीं, बहुत बार देखा गया है कि कान में दर्द होने के कारण सही तरह से सुनाई भी नहीं देता।यहां तक की कई लोगों के कान से तरल पदार्थ भी रिसता रहता है। 

हालात तब ज्यादा गंभीर हो जाते है जब कान(Ear)दर्द के कारण रुक-रुककर सुनाई देता है,बुखार आने लगता है,कान में खिंचाव, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द और भूख में कमी सरीखे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

कई बार दांत में दर्द, कान का मैल, साइनस  इंफेक्शन, कान में  पानी चले जाने या इयर इंफेक्शन की वजह से भी कान दर्द हो सकता (Ear infection treatment adults)है।

कान में अगर तकलीफ ज्यादा महसूस हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए।

हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे(Home Remedies)भी है, जिनकी मदद से कान के दर्द से आराम पाया जा सकता है।

तो चलिए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से बताते(Ear-pain-treatment-Earache-Home-Remedies)है। 

Ear-pain-treatment-Earache-Home-Remedies-ear-infection-treatment-adults
कान दर्द का इलाज

Ear-pain-treatment-Earache-Home-Remedies | कान दर्द के घरेलू नुस्खे

तुलसी का रस

तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। तुलसी(Basil)की ताजा पत्तियों का रस निकालें और इसकी 1-2 बूंदे कान में डालें। इस नुस्खे से राहत मिल सकती है।

 

 

 

 

Siddharth Shukla की तरह आप न हो कम उम्र में हार्ट अटैक का शिकार,ये उपाय है असरदार

 

 

 

 

 

लहसुन 

कान के इन्फेक्शन से बचने के लिए रोजाना एक लहसुन(Garlic)की कली खाने की कोशिश करें। या फिर लहसुन की 5-6 कली मीठे तेल में डालकर पका लें।

फिर हल्का गुनगुना होने के बाद इसे कान में 2-3 बूंद डाल लें। इससे कान दर्द में आराम मिल सकता है।

 

 

नमक

नमक(Salt)को एक कपड़े में बांध कर पोटली बना लें, फिर इस पोटली को गर्म करें और कान में जहां दर्द है, वहां इससे सेंके। इससे कान दर्द से राहत मिल सकती है।

 

 

Fruits that lower blood sugar:ब्लड शुगर हो जाएगा कम,जो खाएंगे ये फल हरदम

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना कर के इसकी 2-3 बूंदे कान में डालें। यह कान के इंफेक्शन को दूर करने में मदद कर सकता है।’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्याज का रस

एक चम्मच प्याज(Onion)के रस को हल्का गुनगुना कर के इसकी 2-3 बूंदे कान में डालने से कान दर्द से आराम मिल सकता है। ऐसा दिन में  2-3 बार करें।

 

 

क्या आप भी सुबह उठने के बाद थका हुआ और कमजोरी फील करते है? Vitamin B12 से भरे इन फूड्स का करें सेवन

 

Ear-pain-treatment-Earache-Home-Remedies

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button