
अमृतसर:Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested-पंजाब(Punjab)के अमृतसर(Amritsar)में स्वर्ण मंदिर के नजदीक तीसरा विस्फोट(Blast-near-Golden-Temple)हुआ।
पांच दिन में स्वर्ण मंदिर के नजदीक यह तीसरा धमाका है। इस धमाके से आसपास के लोग डर और दहशत में(Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested)है।
हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस(Punjab Police)ने इस धमाके के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया(Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested-no-injury-police-says)है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की रात तकरीबन 1 बजे यह जोरदार धमाका हुआ। इसकी गूंज भी दूर तक सुनाई दी और लोग डर के अपने-अपने घरों से बाहर निकल आएं।
Amritsar low intensity explosion cases solved
5 persons arrested
Press Conference will be held in #Amritsar @PunjabPoliceInd committed to maintaining peace and harmony in Punjab as per directions of CM @BhagwantMann
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 11, 2023
धमाके की यह जगह पहले वाले धमाके से बिल्कुल अलग थी। यह धमाका पहले घटनास्थल से काफी दूरी पर हुआ है।
Five conspirators who allegedly planned the Amritsar blast have been nabbed. The motive behind the blast was to disturb peace. Explosives used in firecrackers were applied in the blast. Police to hold a press conference shortly: Punjab police sources pic.twitter.com/FoY7cU4RRj
— ANI (@ANI) May 11, 2023
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि धमाकों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Punjab के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की भरे मैदान में गोलियों से भूनकर हत्या
अब तक हुए तीनों धमाके कम तीव्रता के थे, इन तीनों धमाकों की गुत्थी को सुलझा लिया गया(Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested)है।
बताया जा रहा है कि गोल्डन टेंपल के पास हुआ, ये ताजा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
Amritsar Blast update
IED was used in both the blasts – DGP#amritsarblast #amritsar #GoldenTemple #Punjab #iedblast pic.twitter.com/Q8Lyefvt4z— Parkash Fulara प्रकाश फुलारा (@Fulara_Parkash) May 8, 2023
पंजाब पुलिस(Punjab Police)की फॉरेंसिक टीम भी धमाके की जांच में जुट गई है।
हालांकि, अभी तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस तीनों धमाकों की कडि़यों को जोड़ने की भी कोशिश कर रही है।
#WATCH अमृतसर: स्वर्ण मंदिर के पास धमाके जैसी तेज़ आवाज़ सुनाई देने के बाद श्री गुरु रामदास जी निवास भवन के बाहर पुलिस ने संदिग्धों को घेरा। पुलिस के अनुसार यह आवाज़ विस्फोट हो सकती है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। pic.twitter.com/LV30GrStYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
घटना स्थल पर पहुंचे अमृतसर(Amritsar)के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया, “हमें रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज़ सुनाई दी है शायद फिर से धमाका हुआ है।
हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह एक धमाका था इसकी जांच की जा रही है। लोगों को सत्यापित किया जा रहा है।”
8 मई को स्वर्ण मंदिर(Golden Temple)के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ था, इसी स्थान पर 6 मई को भी विस्फोट हुआ था।
अमृतसर में पहले विस्फोट से एक शख्स हुआ था घायल
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ था और कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए थे।
विस्फोट की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक श्रद्धालु करणदीप सिंह ने कहा कि विस्फोट के बाद एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही कुछ लड़कियों को शीशे के टुकड़े आकर लगे और उन्हें मामूली चोटें आईं। लड़कियां हरियाणा के पंचकूला से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आई थीं।
Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested
(इनपुट एजेंसी से भी)