Trending

Punjab:अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास तीसरा धमाका, 5 गिरफ्तार,जांच जारी,कोई हताहत नहीं-पुलिस का दावा

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की रात तकरीबन 1 बजे यह जोरदार धमाका हुआ। इसकी गूंज भी दूर तक सुनाई दी और लोग डर के अपने-अपने घरों से बाहर निकल आएं।

अमृतसर:Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested-पंजाब(Punjab)के अमृतसर(Amritsar)में स्वर्ण मंदिर के नजदीक तीसरा विस्फोट(Blast-near-Golden-Temple)हुआ।

पांच दिन में स्वर्ण मंदिर के नजदीक यह तीसरा धमाका है। इस धमाके से आसपास के लोग डर और दहशत में(Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested)है।

हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और पुलिस(Punjab Police)ने इस धमाके के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया(Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested-no-injury-police-says)है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की रात तकरीबन 1 बजे यह जोरदार धमाका हुआ। इसकी गूंज भी दूर तक सुनाई दी और लोग डर के अपने-अपने घरों से बाहर निकल आएं।

धमाके की यह जगह पहले वाले धमाके से बिल्कुल अलग थी। यह धमाका पहले घटनास्थल से काफी दूरी पर हुआ है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि धमाकों को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Punjab के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की भरे मैदान में गोलियों से भूनकर हत्या

अब तक हुए तीनों धमाके कम तीव्रता के थे, इन तीनों धमाकों की गुत्‍थी को सुलझा लिया गया(Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested)है।

बताया जा रहा है कि गोल्डन टेंपल के पास हुआ, ये ताजा धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

पंजाब पुलिस(Punjab Police)की फॉरेंसिक टीम भी धमाके की जांच में जुट गई है।

हालांकि, अभी तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस तीनों धमाकों की कडि़यों को जोड़ने की भी कोशिश कर रही है।

घटना स्‍थल पर पहुंचे अमृतसर(Amritsar)के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया, “हमें रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज़ सुनाई दी है शायद फिर से धमाका हुआ है।

हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह एक धमाका था इसकी जांच की जा रही है। लोगों को सत्यापित किया जा रहा है।”

8 मई को स्वर्ण मंदिर(Golden Temple)के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हुआ था, इसी स्थान पर 6 मई को भी विस्फोट हुआ था।

 

Punjab के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला बड़ी साजिश,खालिस्तानी संगठन पर शक:सूत्र

 

 

अमृतसर में पहले विस्फोट से एक शख्‍स हुआ था घायल

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ था और कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए थे।

विस्फोट की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक श्रद्धालु करणदीप सिंह ने कहा कि विस्फोट के बाद एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही कुछ लड़कियों को शीशे के टुकड़े आकर लगे और उन्हें मामूली चोटें आईं। लड़कियां हरियाणा के पंचकूला से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आई थीं।

 

 

 

Punjabi गायक सिद्धू मुसेवाला का हुआ अंतिम संस्कार,उमड़ा जनसैलाब,नम आंखों से माता-पिता ने दी विदाई,Photos-Video

 

 

 

 

Punjab-3rd-Blast-near-Golden-Temple-in-Amritsar-5-arrested

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button