Trending

Delhi MCD Mayor Election:कौन बनेगा दिल्ली का नया मेयर?आज होगा चुनाव,AAP बनाम BJP के बीच मुकाबला

इससे पहले 6 जनवरी को भी दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव होना(Delhi MCD Mayor Election 2023)तय हुआ था,लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हुए बवाल के कारण पिछली बार दिल्ली को उसका मेयर नहीं मिल सका और चुनाव ही रद्द करना पड़ा।

नई दिल्ली:Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp-आज,24 जनवरी 2023 मंगलवार को एक बार फिर से दिल्ली नगर निगम(Municipal Corporation of Delhi)की बैठक होने जा रही है,जिसमें दिल्ली एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है,जिसमें आप(AAP)बनाम भाजपा(BJP)के प्रत्याशी के बीच मुकाबला(Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp)है।

कांग्रेस(Congress)ने इस चुनाव से खुद को दूर रखा है।हालांकि व्हिप जारी न होने से मेयर चुनाव में जोड़तोड़ की आशंका भी जताई जा रही है।

चूंकि स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के लिए भी आज ही चुनाव होना है,जिसमें भाजपा द्वारा जोड़तोड़ किए जाने की संभावना आम आदमी पार्टी द्वारा पिछ्ली बार से ही जताई जा रही(Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp)है।

दरअसल,इससे पहले 6 जनवरी को भी दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव होना(Delhi MCD Mayor Election 2023)तय हुआ था,लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हुए बवाल के कारण पिछली बार दिल्ली को उसका मेयर नहीं मिल सका और चुनाव ही रद्द करना पड़ा।

कल LG पर खूब भड़के अरविंद केजरीवाल, आज विधानसभा में नोट कांड..

अब आज, 24 जनवरी 2023 को मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट से होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो कौन शख्स किसे वोट डाल रहा है,यह पूरी तरह से गुप्त ही रगेगा।

फिर इसके बाद जैसे ही दिल्ली मेयर का चुनाव हो जाएगा तो पीठासीन अधिकारी अपनी सीट छोड़ देंगे और फिर सदन की अध्यक्षता नए चुने हुए दिल्ली के मेयर(Delhi MCD Mayor)ही करेंगे।

दिल्ली नगर निगम में आज मेयर डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के छह सदस्यों का चुनाव होना है। दिल्ली नगर निगम का सदन सुबह 11:00 बजे शुरू(Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp) होगा।

एमसीडी सचिव की तरफ से जो कार्य सूची जारी हुई है उसके मुताबिक पीठासीन अधिकारी या प्रोटेम स्पीकर जो कि बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा हैं वो सबसे पहले नगर निगम(Delhi Nagar Nigam)के निर्वाचित पार्षदों और मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाएंगी।

इस कार्यसूची में यह कहीं नहीं लिखा है कि पहले निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलवाई जाएगी या फिर मनोनीत पार्षदों को.

दिल्ली: केजरीवाल का एलान, MCD चुनाव जीते तो खत्म होगा हाउस टैक्स, बकाया भी करेंगे माफ

पिछली बार 6 जनवरी को परंपरा के विरुद्ध जाते हुए प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलवानी शुरू की थी और इसी को लेकर सारा बवाल शुरू हो गया था।

जिसके चलते दिल्ली नगर निगम का सदन स्थगित करना पड़ा था. एक बार पार्षदों की शपथ हो जाए तो इसके बाद प्रोटेम स्पीकर मेयर का चुनाव कराएंगी.

इस चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षद, 14 दिल्ली के विधायक और 10 दिल्ली के सांसद वोट डाल सकेंगे.

मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलट से होगा यानि कौन व्यक्ति किसको वोट डाल रहा(Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp) है।

यह पता नहीं चल सकता. एक बार मेयर का चुनाव होने पर पीठासीन अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़ देंगे और फिर सदन की अध्यक्षता नवनिर्वाचित दिल्ली के मेयर करेंगे.

मेयर की अध्यक्षता में सबसे पहले डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया और वोटिंग वैसे ही होगी जैसे मेयर चुनाव की है।

इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होगा। स्टैंडिंग कमेटी दिल्ली नगर निगम की सबसे शक्तिशाली इकाई होती है, मेयर का पद तो अहम होता ही है लेकिन निगम की असली सरकार स्टैंडिंग कमिटी होती है।

दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव चार दिसंबर को हुए(Delhi MCD Election 2022) थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी।

आप ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर(Delhi MCD Election 2022 Result)दिया। भाजपा ने एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने नौ वार्ड में जीत दर्ज की।

मेयर पद के प्रत्याशियों में शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर (आप) तथा रेखा गुप्ता (भाजपा) शामिल हैं. ओबरॉय आप की मुख्य दावेदार(Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp)

डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशियों में आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार(AAP)तथा कमल बागड़ी (BJP) शामिल हैं।

मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों के भी 24 जनवरी को सदन की बैठक के दौरान निर्वाचित होने की संभावना है।

नवनिर्वाचित एमसीडी सदस्यों की पहली बैठक महापौर और उपमहापौर का चुनाव किए बगैर स्थगित हो गयी थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp

 

 

 

Delhi सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट-1 जनवरी से अस्पतालों,मोहल्ला क्लिनिक में दिल्लीवालों के लिए 450 मेडिकल टेस्ट फ्री

 

 

 

 

 

एमसीडी मेयर चुनाव में 274 लोग करेंगे वोट

इसमें 250 चुने हुए पार्षद वोट करेंगे। साथ ही दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, वो भी मतदान में हिस्सा लेंगे।

कुल मिलाकर इस चुनाव में 274 लोग ही वोटर होंगे।

 

 

इतिहास में पहली बार PM Modi शासित MCD ने दिल्लीवालों के लिए न डेंगू-चिकनगुनिया की दवा खरीदी और न ही जागरुकता अभियान चलाया: AAP

 

 

 

 

सिविक सेंटर में होगा चुनाव

सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर सदन परिसर में अधिकारियों, पार्षदों, सांसद और विधायक सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

किसी भी पार्टी के पार्षद समर्थकों को परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी ने भी इस चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी उतारे(Delhi-MCD-Mayor-Election-today-AAP-Vs-BJP-candidates-contest)हैं।

 

Breaking News-दिल्ली में कांटे की टक्कर के बीच आम आदमी पार्टी 128 सीटों पर आगे

 

 

 

Delhi-mcd-mayor-deputy-mayor-election-today-aap-vs-bjp

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button