Gujarat-AAP-chief-Gopal-Italia-detained-by-Delhi-Police-from-NCW-office-in-Delhi
नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी(AAP)की गुजरात(Gujarat)ईकाई के मुखिया गोपाल इटालिया(Gopal Italia)को आज दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय से हिरासत में ले लिया(Gujarat-AAP-chief-Gopal-Italia-detained-by-Delhi-Police-from-NCW-office-in-Delhi)है।
दिल्ली पुलिस(Delhi Police)गोपाल इटालिया को अपनी कार में बैठाकर ले गई और फिर तीन घंटे बैठाकर रखने के बाद छोड़ दिया।
दरअसल,राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) ने गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया को समन भेजा था।
जिसका जवाब देने गोपाल इटालिया आज दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे थे,लेकिन यहां पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें करीब तीन घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ा गया है। गोपाल इटालिया को दक्षिण-पूर्वी जिले के ओखला थाने में रखा गया था।
गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को गुरुवार दोपहर ही दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था।
इटालिया को हिरासत में लिए जाने पर कमेंट करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)ने कहा है कि जो लोग गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर रहे हैं उन्हें स्कूल चलाना नहीं आता।
27 साल में भी स्कूल नहीं ठीक कर पाए, गोपाल इटालिया उस पार्टी से आते हैं जो स्कूलों को अच्छा बना रही है।
गौरतलब है कि अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा के आए गोपाल इटालिया ने (Gopal Italia) ने इससे पहले आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष उन्हें जेल में डालने की धमकी दे रही हैं।
Gujarat के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को तीन दिन की पुलिस रिमांड,असम पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है, मुझे धमका रहे हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यालय पहुंचे इटालिया ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी थी।
ट्वीट में इटालिया ने लिखा था, “राष्ट्रीय महिला आयोग चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है?
बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया(Gujarat-AAP-chief-Gopal-Italia-detained-by-Delhi-Police-from-NCW-office-in-Delhi)है। मुझे धमका रहे हैं।”
इटालिया के इस ट्वीट पर AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) ने लिखा, “पूरी बीजेपी, गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी हुई है। “
पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है? https://t.co/s8TZnAZfXc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 13, 2022
इस मसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, ‘आम आदमी पार्टी के बदमाश मेरे दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं।’
इस ट्वीट में रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रेखा शर्मा ने कहा, “हमने उन्हें समन किया था लेकिन इनके आने के साथ-साथ AAP बहुत सारे वर्कर टोपी बैनर के साथ आए।
BJP के 6000 करोड़ के टोल-टैक्स घोटाले के खिलाफ LG से CBI जांच की मांग: AAP ने प्रदर्शन कर लगाएं आरोप
इन लोगों ने हमारे ऑफिस के गेट को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की, बाद में हमने पुलिस को बुलाकर इसकी जानकारी दी। यह गेट और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा सकते थे।
यहां आकर भी यह लोग ट्वीट कर रहे हैं जिससे लोग इंस्टिगेट होकर यहां पहुंचे और लॉ एंड आर्डर खराब हो।
जो इनका मौखिक बयान है और इनका जो रिटर्न स्टेटमेंट है वह मैच नहीं कर रहा है। यह प्रॉपर जवाब नहीं दे(Gujarat-AAP-chief-Gopal-Italia-detained-by-Delhi-Police-from-NCW-office-in-Delhi)रहे।
हमने पुलिस को भी कहा है कि इनके खिलाफ एक्शन लिया जाए यह लॉ एंड आर्डर खराब करने की कोशिश कर रहे थे।
मुझे अपनी जीवन पर खतरा लग रहा था। यह 100-150 लोग इकट्ठा करके धक्कामुक्की रहे थे। ये किस प्रकार के नेता हैं। इनको क्यों जरूरत थी झूठ बोलने की।”
गौरतलब है कि बीजेपी ने कुछ दिनों पहले, गोपाल इटालिया का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी(AAP)के खिलाफ हमलावर है।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को नोटिस भेजा था और 13 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया था। बीजेपी(BJP)ने इस पूरे विवाद को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है।
Delhi के LG विनय कुमार सक्सेना ने नोटबंदी में किया 1400 करोड़ का घोटाला,निष्पक्ष जांच हो:AAP का आरोप
(इनपुट एजेंसी से भी)
Gujarat-AAP-chief-Gopal-Italia-detained-by-Delhi-Police-from-NCW-office-in-Delhi