PM Modi और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बातचीत,फंसे छात्रों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा
इस बातचीत में पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की है और जो यूक्रेन को भारतीयों के निकलने में मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया है।
PM-Modi-speaks-to-Ukraine-President-Zelensky
रूस और यूक्रेन के बीच जंग(Russia-Ukraine War)जारी है।इसी दौरान आज,सोमवार को पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन कॉल पर बात की(PM-Modi-speaks-to-Ukraine-President-Zelensky) है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों के बीच बातचीत 35 मिनट तक हुई है।
बताया जा रहा है कि इस बातचीत में पीएम मोदी ने यूक्रेन(Ukraine)में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी(talks about Indians safe rescue)पर चर्चा की है और जो यूक्रेन को भारतीयों के निकलने में मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की(Ukraine President Zelensky) से यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा की(PM-Modi-speaks-to-Ukraine-President-Zelensky)है।
उन्होंने इस बात की सरहाना की कि रूस और यूक्रेन(Russia-Ukraine Crisis)के बीच सीधी दौर की बातचीत जारी है।
सूत्रों के अनुसार,यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत में जोर भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने(Indians in Ukraine)और उनकी सहायता करने के लिए धन्यवाद देने पर रहा।
प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है।
PM Modi speaks to Ukraine's Zelensky, seeks support in evacuation of Indians from Sumy
Read @ANI Story | https://t.co/tRYc1gZr3F#PMModi #IndiansInUkraine #Zelensky #UkraineRussiaCrisis pic.twitter.com/KhJjTVzb4f
— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2022
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी और यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी(Russia) राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की।
पीएमओ(PMO) के मुताबिक- दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की थी, खासकर खारकीव की जहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।
उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्र से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री की पुतिन से यह बातचीत उस समय हुई जब मोदी यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाएगी।
PM-Modi-speaks-to-Ukraine-President-Zelensky