breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Covishield टीके की दूसरी डोज 4 हफ्ते बाद लेने की अनुमति दे केंद्र : केरल HC

हाईकोर्ट ने कहा है कि जो लोग कोविशील्ड वैक्सीन(Covishield)की पहली डोज के बाद,मौजदूा समय में सुझाएं गए 84 दिनों के गैप से पहले दूसरी खुराक लेना चाहते है, उनके लिए पहली डोज लेने के चार हफ्ते बाद को-विन पोर्टल(Co-Win)पर दूसरी डोज का समय लेने की अनुमति दी जाए।

Allow-Covishield’s-second-dose-after-four-weeks-Kerala-HC-ask-Centre

कोच्चि:केरल हाईकोर्ट(Kerala-HC-ask-Centre)ने सोमवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह कोविडशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज चार हफ्ते बाद लेने की अनुमति प्रदान करें।

हाईकोर्ट ने कहा है कि जो लोग कोविशील्ड वैक्सीन(Covishield)की पहली डोज के बाद,मौजदूा समय में सुझाएं गए 84 दिनों के गैप से पहले दूसरी खुराक लेना चाहते है,

नके लिए पहली डोज लेने के चार हफ्ते बाद को-विन पोर्टल(Co-Win)पर दूसरी डोज का समय लेने की अनुमति दी(Allow-Covishield’s-second-dose-after-four-weeks) जाए।

COVISHIELD की दो डोज के बीच 8 नहीं इतने हफ्ते का गैप है फायदेमंद,जानें सबकुछ

न्यायमूर्ति पीबी सुरेश कुमार ने कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 से जल्दी और बेहतर सुरक्षा के बीच चयन करने की अनुमति दे सकती हैं,

तो कोई कारण नहीं है कि समान विशेषाधिकार यहां उन लोगों को नहीं दिया जा सकता है जो अपने रोजगार या शिक्षा के संबंध में जल्द सुरक्षा चाहते(Allow-Covishield’s-second-dose-after-four-weeks-Kerala-HC-ask-Centre) हैं।

सोमवार को उपलब्ध कराए गए अपने तीन सितंबर के आदेश में उच्च न्यायालय ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नीति के अनुसार भी लोगों के पास जल्दी टीकाकरण कराने का विकल्प है,

जिसके कार्यान्वयन के लिए निजी अस्पतालों के माध्यम से भी भुगतान के आधार पर टीका वितरित किया जा रहा है।

Covishield 780, Covaxin 1410, Sputnik v 1145 रुपये- प्राइवेट अस्पतालों में COVID-19वैक्सीन के रेट

कोर्ट ने कहा, ‘चौथे प्रतिवादी (Centre) को को-विन पोर्टल में तुरंत आवश्यक प्रावधान करने का निर्देश दिया जाता है, ताकि लोग शुरुआती प्रोटोकॉल के अनुसार पहली खुराक के चार हफ्ते के बाद कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक का समय ले(Allow-Covishield’s-second-dose-after-four-weeks-Kerala-HC-ask-Centre) सकें।’

अदालत ने काइटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड की याचिका को स्वीकार करते हुए यह निर्देश दिए, जिसमें 84 दिनों तक इंतजार किए बिना अपने कर्मचारियों को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक देने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था।

Covaxin राज्यों को 600 तो प्राइवेट हॉस्पिटल को 1200 रूपए में, Covishield 400 और 600 में

कंपनी ने अपनी याचिका में कहा कि वह पहले ही अपने 5,000 से अधिक कामगारों को टीके की पहली खुराक लगवा चुकी है और उसने लगभग 93 लाख रुपये की लागत से दूसरी खुराक की व्यवस्था भी की है, लेकिन मौजूदा प्रतिबंधों के कारण इसे कामगारों को लगवाने में वह असमर्थ है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Allow-Covishield’s-second-dose-after-four-weeks-Kerala-HC-ask-Centre

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button