Delhi-Boy-begging-a-girlfriend-as-donation-in- Delhi-Metro-Station-video-viral
नई दिल्ली:आज तक आपने लोगों को दान में पैसा,रोटी और कपड़े मांगते देखा होगा लेकिन दिल्ली मेट्रो स्टेशन(Delhi Metro Station)पर एक लड़का ऐसा दिखा जो दान ने लोगों से गर्लफ्रेंड मांग रहा(Boy-begging-a-girlfriend-as-donation)है।
दिल्ली(Delhi)इस लड़के ने दान में गर्लफ्रेंड मांगने के लिए बकायदा अपनी जैकेट के ऊपर एक पोस्टर चिपकाया,जिसे देख हर आने और जाने वाला हैरान है और लोग अपनी हंसी भी रोक नहीं पा रहे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा(Delhi-Boy-begging-a-girlfriend-as-donation-in- Delhi-Metro-Station-video-viral)है।
सोशल मीडिया(Social Media)की दुनिया में यूं तो हजारों-लाखों वीडियो वायरल होते है लेकिन कुछ ऐसे फन्नी और अजीबो-गरीब वीडियो वायरल(Viral Videos)हो जाते है जिन्हें देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते है।
ऐसा ही एक फन्नी वीडियो यह भी है। इसे देखकर आप भी हैरान और हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे।
यहां देखें वीडियो:Delhi-Boy-begging-a-girlfriend-as-donation-in- Delhi-Metro-Station-video-viral
View this post on Instagram
आप देख सकते है कि हैरान कर देने वाले इस वीडियो में इस लड़के ने डोनेशन में गर्लफ्रेंड की मांग कहीं और नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर की है।
पत्नी नहाती नहीं, इसलिए पति ने मांगा तलाक,जानें क्या कहा कोर्ट ने
जहां हर कोई इसकी मांग को देखकर अचंभित रह गया और अपनी हंसी रोक नहीं सका। इस लड़के ने अपनी जैकेट के ऊपर एक पोस्टर चिपकाया और इस पोस्टर पर लिखा है- ‘डोनेट मी ए गर्लफ्रेंड।’
वीडियो में आप देखेंगे कि, यह लड़का मेट्रो स्टेशन पर टहलते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरता है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। वीडियो को देखकर यूजर्स भी इस पर खूब चटकारे ले रहे(Delhi-Boy-begging-a-girlfriend-as-donation-in- Delhi-Metro-Station-video-viral)हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mohitgauhar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं।
वीडियो को अब तक 86 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन देकर खूब चटकारे लगा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि, ‘इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल हैं और इसकी लत लग सकती है. कृपया अपनी जिम्मेदारी और जोखिम पर ही खेलें।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘डोनेट मी हसबैंड।’
viral video india:चंद सेकेंड्स में मुंबई की पार्किंग में खड़ी ये कार डूब गई,viral वीडियो
Delhi-Boy-begging-a-girlfriend-as-donation-in- Delhi-Metro-Station-video-viral