breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीदेशराजनीतिसोशल मीडिया
Trending

Times Now की नाविका कुमार के राहुल गांधी पर बिगड़े बोल,मांगनी पड़ी माफी

लाइव डिबेट में राहुल गांधी के लिए नाविका कुमार की अमर्यादित भाषा का वीडियो(Navika Kumar)तेजी से वायरल हो रहा है और कांग्रेस नेताओं सहित सोशल मीडिया यूजर्स लगातार नाविका कुमार से माफी की मांग करने लगे।

Times-Now’s-Navika-Kumar-uses-derogatory-word-against-Rahul-Gandhi-in-live-debate-apologize-now

नई दिल्ली:लाइव डिबेट के दौरान एंकर ही अपनी भाषा की मर्यादा खो दे, तो क्या होता है? इसकी बानगी नविका कुमार(Navika-Kumar) की लाइव डिबेट में दिखी,

जब टाइम्स नाउ(Times-Now) पर लाइव डिबेट के दौरान एंकर नाविका कुमार के मुंह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul-Gandhi) के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द निकल गए।

लाइव डिबेट में राहुल गांधी के लिए नाविका कुमार की अमर्यादित भाषा का वीडियो(Navika-Kumar-uses-derogatory-word-against-Rahul-Gandhi video)तेजी से वायरल हो रहा है और कांग्रेस नेताओं सहित सोशल मीडिया यूजर्स लगातार नाविका कुमार से माफी की मांग करने लगे।

BJP,RSS के लोग ‘झूठे’ हिंदू हैं,ये हिंदू धर्म का सिर्फ ‘इस्तेमाल’ करते है:राहुल गांधी का BJP पर हल्लाबोल

Times-Now’s-Navika-Kumar-uses-derogatory-word-against-Rahul-Gandhi-in-live-debate-apologize-now

मामला तूल पकड़ता देख नाविका कुमार ने ट्विटर पर माफी मांग भी ली है, लेकिन कांग्रेस नेताओं,कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा अब भी शांत होता दिख नहीं रहा।

कृषि कानून के विरोध में किसान संदेश के साथ राहुल गांधी का ट्रैक्टर मार्च

 

 

जानें क्या है पूरा मामला?

Times-Now’s-Navika-Kumar-uses-derogatory-word-against-Rahul-Gandhi-in-live-debate-apologize-now

दरअसल,पंजाब में नवजोत सिंह सिद्दू द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद टीवी पर भी सियासी डिबेट्स बढ़ गई है।

पंजाब के इसी सियासी घमासान पर टाइम्स नाउ में एंकर नाविका कुमार लाइव डिबेट कर रही थी।

डिबेट के दौरान ही नाविका कुमार के मुंह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गया।

हालांकि उन्होंने बात संभालते हुए माफी भी मांगी, लेकिन तब तक काफी डैमेज हो चुका था।

अमेठी में स्मृति ईरानी ने लस्सीवाले से पूछा’कभी कोई गांधी परिवार से आया’,तो मिला ये जवाब-Video

कांग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स भी नाविका को आड़े हाथ ले रहे हैं।

कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने लिखा कि ‘मीडिया को बीजेपी की भक्ति में इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि पत्रकारिता की मर्यादा ही भूल जाएं’।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टी. एस. सिंह देव ने लिखा कि ‘मैं नाविका कुमार द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा की कड़ी निंदा करता हूं। चैनल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए’।

Times-Now’s-Navika-Kumar-uses-derogatory-word-against-Rahul-Gandhi-in-live-debate-apologize-now

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट किया कि ‘नाविका कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा यह दिखाती है कि किस तरीके से गोदी मीडिया अपनी आत्मा बेच चुकी है।

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को चैनल और नाविका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए’। उधर, मुंबई प्रदेश युवा कांग्रेस ने टाइम्स नाउ चैनल के बाहर आज धरने का ऐलान किया है।

कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने लिखा, “मीडिया को भाजपा सरकार की भक्ति में इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि देश के पत्रकार और ईमानदार पत्रकार भी शर्म महसूस करने लगें।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टी. एस. सिंह देव ने लिखा, “मैं नाविका कुमार द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा की कड़ी निंदा करता हूं। चैनल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।”

नाविका कुमार ने मांगी माफी

Times-Now’s-Navika-Kumar-apologize-now

कांग्रेस नेताओं,कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के खिलाफ एंकर नाविका कुमार द्वारा अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर लगातार माफी की मांग चल पड़ी।

नाविका कुमार ने अब ट्विटर पोस्ट और वीडियो के जरिए लाइव डिबेट में अपनी आपत्तिजनक भाषा के लिए माफी भी मांग ली है।

पंजाब राजनीति: अमरिंदर ने सिद्धू को खतरनाक आदमी कहते हुए कहा, “राहुल-प्रियंका” अनुभवहीन

नाविका कुमार की माफी का वीडियो कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने शेयर करते हुए लिखा है कि गलती तो आप रोज करते हो।

माफी पहली बार मांग रहे हो। अब कभी ऐसी गलती की कोशिश भी मत करना।

नाविका ने लिखा, ‘पंजाब की सियासी हलचल पर चर्चा के दौरान मेरे मुंह से एक असंसदीय शब्द निकल गया।
मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और मैंने तुरंत इस पर माफी मांग ली थी। मैं दोबारा इस गलती के लिए क्षमा चाहती हूं।’
Times-Now’s-Navika-Kumar-uses-derogatory-word-against-Rahul-Gandhi-in-live-debate-apologize-now

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button