Trending

Highlights 28th Match KKRvsLSG – कोलकाता की लखनऊ पर नवाबी जीत

आईपीएल 2024 (IPL17) के 28वें मुकाबलें में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया

Highlights 28th Match KKRvsLSG Kolkata Knight Riders won by 8 Wickets  

कोलकाता: आईपीएल 2024 (IPL17) के 28वें मुकाबलें में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया l

ईडन गार्डंस स्टेडियम में सुपर संडे के पहले मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को सिर्फ 161 रन पर रोक दिया l

फिर 26 गेंद पहले आठ विकेट रहते आसानी से मैच अपने नाम किया। यह सीजन के पांच मैच में केकेआर की चौथी जीत है।

दूसरी ओर लखनऊ को छह मैच में तीसरी जीत झेलनी पड़ी। केकेआर के लिए मैच में पहले मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके तो बाद में ओपनर फिल साल्ट ने 47 गेंद में 89 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।

Highlights 27th Match RRvsPBKS – पंजाब ने मैच हारा पर दिल जीता

फिल साल्ट को कप्तान श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ मिला, जिन्होंने 38 गेंद में 38 रन बनाते हुए एंकर का रोल बखूबी प्ले किया।

इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर्स अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। सुनील नरेन और फिल सॉल्ट मिलकर लगभग हर मैच में रंग जमा रहे हैं।

आज सुनील नरेन छह गेंद में सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए तो फिल सॉल्ट ने मोर्चा संभाला, उन्होंने लगभग हर गेंदबाज की बराबर पिटाई की।

Highlights 28th Match KKRvsLSG Kolkata Knight Riders won by 8 Wickets  

Highlights 26th Match DCvsLSG-कुलदीप की फिरकी में उलझे नवाब

47 गेंद में 89 रन की पारी खेलते हुए विनिंग बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिलाई। 189.36 स्ट्राइक रेट की इनिंग में उनके बल्ले से 14 चौके तीन छक्के निकले।

लखनऊ के लिए मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों विकेट उन्होंने ही लिए, उनके अलावा सारे गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई।

Highlights 25th Match MIvsRCB- किशन-सूर्या के तेज के आगे बेंगलुरु पस्त

लखनऊ ने इस मुकाबले में 21 रन एक्सट्रा लुटाए, ये रन बचने चाहिए थे।

Highlights 28th Match KKRvsLSG Kolkata Knight Riders won by 8 Wickets  

एलएसजी की टीम इस मैच में स्थानीय दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स की ऐतिहासिक लाल और हरे रंग की जर्सी में मैदान में उतरी।लखनऊ के लिए सिर्फ निकोलस पूरन (32 गेंद में 45 रन) और कप्तान लोकेश राहुल (27 गेंद में 39 रन) ही चल पाए।पूरन ने आखिरी ओवर्स में चार छक्के और दो चौके लगाए, जिससे एलएसजी ने 160 रन के आंकड़े को पार किया।

राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले आयुष बडोनी ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए।

Highlights 24th Match GTvsRR – गुजरात ने पडोसी राजस्थान को हराया

इन तीनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।

Highlights 28th Match KKRvsLSG Kolkata Knight Riders won by 8 Wickets  

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सुनील नरेन ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया।

वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलता मिली।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button