Highlights 33rd Match MIvsPBKS – पंजाब एक बार फिर जीतते-जीतते हारा
आईपीएल 2024 (IPL17) के 33वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया l
Highlights 33rd Match MIvsPBKS Mumbai Indians Won By 9 Runs
मुल्लांपुर: आईपीएल 2024 (IPL17) के 33वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया l
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सात विकेट खोकर 192 रन बनाए थे।
जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन बाद में शशांक सिंह और फिर आशुतोष शर्मा ने बाजी पलट दी।
आशुतोष ने 21 गेंद में तूफानी 68 रन बनाए और पंजाब को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया,
लेकिन 18वें ओवर में उनका आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
Highlights 33rd Match MIvsPBKS Mumbai Indians Won By 9 Runs
सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइस में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े आशुतोष शर्मा ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ही ली थी,
लेकिन आखिरी ओवर में जैसे-तैसे हार्दिक पंड्या एंड कंपनी मैच अपने नाम करने में कामयाब रही।
पंजाब 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट होते हुए जीत से नौ रन दूर रह गई।
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कॉएट्जी ने तीन-तीन विकेट झटके।
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में दो करारे झटके दिए।
Highlights 31st Match RRvsKKR-रोमांचक मैच में राजस्थान ने कोलकाता को हराया
चौथी गेंद पर उन्होंने सीजन का पहला मैच खेल रहे राइली रूसो को एक सटीक धारदार यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया।
बुमराह की शानदार लेट स्विंगिंग यॉर्कर का राइली रूसो के पास कोई जवाब नहीं था। यहां लेट स्विंग देखने को मिली।
Highlights 33rd Match MIvsPBKS Mumbai Indians Won By 9 Runs
वह बल्ला लाना चाहते थे, लेकिन लेट हो गए। बल्ले को मिस करने के बाद गेंद सीधा मिडिल स्टम्प से जा टकराई।
बल्लेबाज को कुछ पता नहीं चला कि गेंद कहां से निकल गई| इस तरह 13 रन पर मुंबई को दूसरा विकेट मिला।
रूसो सिर्फ एक रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। ओवर की आखिरी गेंद पर कार्यवाहक कप्तान सैम करन भी छह रन बनाकर चलते बने।
इस तरह स्कोर 14/3 हो गया। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे शशांक सिंह को भी बुमराह ने 21 गेंद में 47 रन पर आउट किया।
Highlights 30th Match RCBvsSRH-मैच दर मैच हैदराबादी बिरयानी हो रही है जायकेदार