breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 32 Match DCvsGT-दिल्ली की धमाकेदार जीत

आईपीएल 2024 (IPL17) के 32वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया

Highlights 32 Match DCvsGT Delhi Capitals Won By 6 Wickets

अहमदाबाद : आईपीएल 2024 (IPL17) के 32वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया l

आईपीएल के पिछले दो मैच में कुल तीन शतक और रनों का अंबार लगने के बाद 17 अप्रैल की रात एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला।

पिछले दो सीजन की फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर यानी 89 रन पर ऑलआउट हो गई।

अपनी कातिलाना गेंदबाजी के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 9वें ओवर में 67 गेंद पहले यह लक्ष्य हासिल कर लिया,

लेकिन इस छोटे से स्कोर को पाने के लिए उसने अपने चार विकेट भी गंवा दिए। कप्तान ऋषभ पंत 16 और सुमित कुमार नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।

Highlights 31st Match RRvsKKR-रोमांचक मैच में राजस्थान ने कोलकाता को हराया

गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नेट रनरेट में जबरदस्त सुधार करते हुए पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है।

Highlights 32 Match DCvsGT Delhi Capitals Won By 6 Wickets

नौवें नंबर से टीम सीधे छठे पर पहुंच गई है। गुजरात सातवें नंबर पर है।

गुजरात टाइटंस की लचर बल्लेबाज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच पाए, जिसमें से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

टॉप ऑर्डर में साईं सुदर्शन ने 12 रन बनाए तो राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 10 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने तीन जबकि ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दो-दो विकेट हासिल किए।

खलील अहमद और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला।

Highlights 30th Match RCBvsSRH-मैच दर मैच हैदराबादी बिरयानी हो रही है जायकेदार

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button