Trending

Highlights 48th Match LSGvsMI-नवाबों ने शान से मुंबई को धोया

आईपीएल 2024 (IPL17) के 48वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया

Highlights 48th Match LSGvsMI LucknowSuperGiants Won By 4 Wickets

लखनऊ: नवाबों ने बड़ी आसानी से अपने गढ़ में मुंबई को आसानी से हराया l 

आईपीएल 2024 (IPL17) के 48वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया l 

अपने घर अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को छह विकेट पर 144 रन पर रोक दिया।

Highlights 47th Match KKRvsDC-पठान की टीम ने दिल्ली को दी करारी मात

बाद में चार गेंद छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

निकोलस पूरन 14 गेंद में 14 रन और क्रुणाल पंड्या एक गेंद में एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

मुंबई की ये लगातार तीसरी हार है, इसी के साथ उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी धुंधली नजर आ रही है।

Highlights 48th Match LSGvsMI LucknowSuperGiants Won By 4 Wickets

Highlights 48th Match LSGvsMI LucknowSuperGiants Won By 4 Wickets

यह लखनऊ सुपरजायंट्स की 10 मैच में छठी जीत है और उसके 12 पॉइंट्स हो चुके हैं। केकेआर के भी इतने ही अंक हैं,

लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर वह दूसरे नंबर पर है और लखनऊ उससे ठीक नीचे तीसरे नंबर पायदान पर।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की मुसीबतें बढ़ गई है,

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

क्योंकि 10 मैच में सातवीं हार के साथ टीम छह पॉइंट पर ही अटकी हुई है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी से नीचे पोजिशन पर खड़ी है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा से ठीक पहले मार्कस स्टोइनिस जबरदस्त फॉर्म दिखा रहे हैं।

पिछले मैच में वह भले ही 0 पर आउट हो गए थे,

Highlights 48th Match LSGvsMI LucknowSuperGiants Won By 4 Wickets

लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतक जड़ा था तो इस मैच में 45 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए।

यह उनका सीजन का दूसरा अर्धशतक था। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के एक छोक से विकेट गिर रहे थे,

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

लेकिन दूसरे एंड पर स्टोइनिस मोर्चा संभाले खड़े थे। लखनऊ के लिए डेब्यू कर रहे अर्शिन कुलकर्णी अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

केएल राहुल ने 22 गेंद में 28 रन बनाए। दीपक हुड्डा 18 गेंद में 18 रन, एश्टन टर्नर नौ गेंद में 5 रन और आयुष बदोनी छह गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए।

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई मुंबई ने पावरप्ले के भीतर ही चार विकेट गंवा दिए। नेहाल वढेरा (46) और ईशान किशन (32) पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करके भी टीम को बड़ा स्कोर नहीं दे सके।

Tuesday Thoughts – एक वक़्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है

टिम डेविड ने 18 गेंद में 35 रन बनाए, जिसमें आखिरी ओवर में बनाए गए 17 रन शामिल थे।

मुंबई का टॉप ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा और पहले छह ओवर में चार विकेट 28 रन पर गिर गए।

यह इस सीजन में पावरप्ले में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। बर्थडे ब्वॉय रोहित शर्मा को चार रन पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आउट किया।

रवि बिश्नोई के सटीक थ्रो पर तिलक वर्मा रन आउट हुए। कप्तान हार्दिक पंड्या को नवीन-उल-हक हक ने पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट कर दिया।

मुंबई का स्कोर 5.2 ओवर के बाद चार विकेट पर 27 रन था।

Highlights 44th Match RRvsLSG – रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा 

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 44th Match RRvsLSG-रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

(इनपुट एजेंसी व NBT से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button