breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022क्रिकेटखेल

Highlights RCBvsLSG-पाटीदार ने खोला बैंगलोर के लिए फाइनल का द्वार, RR से फाइनल खेलने के लिए भिड़ेगी

आईपीएल 2022 के दूसरें क्वालीफ़ायर मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से हरा फाइनल में जाने से बस एक कदम दूर कदम

Highlights qualifier-2 RCBvsLSG Bangalore beat Lucknow by 14 Runs

कोलकाता (समयधारा) : आईपीएल 2022 के दूसरें क्वालीफ़ायर मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से हरा फाइनल में जाने से बस एक कदम दूर कदम l

लखनऊ ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी l  मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनायें l 

जवाब में गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी l मैच के अंत में बैंगलोर ने 14 रनों से मैच अपने नाम कर लियाl

मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब रजत पाटीदार को उनकी शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मिला l

Pakistan में बवाल:Imran Khan का आजादी मार्च हिंसक,आगजनी-तोड़फोड़,प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद में मेट्रो स्टेशन फूंका,Red Zone में आर्मी

मैच के शुरुआती पांच ओवर्स में तो लखनऊ के बॉलर्स का बोलबाला था। पावरप्ले के छठे और आखिरी ओवर में गेंद लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पंड्या के हाथ में थी।

अपने पिछले ओवर में सिर्फ 4 रन देने वाले क्रुणाल के इस ओवर में रजत पाटीदार ने तीन चौके और एक छक्के जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

फाफ डुप्लेसिस के गोल्डन डक, विराट के सस्ते में निपटने और मैक्सवेल के जल्दी आउट हो जाने के बाद

एमपी के इस बैटर ने अनुभवी दिनेश कार्तिक (37* रन, 23 बॉल, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 बॉल पर 92 रन की पार्टनरशिप की।

इसी के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चार विकेट पर 207 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच पाया।

रजत पाटीदार की पारी कितनी विध्वंसक थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले।

Thursday Thoughts:परीक्षा से पहले मन में प्रश्न आना स्वाभाविक है कि सफल होंगे या नहीं…

यह रजत पाटीदार के टी-20 करियर की पहली सेंचुरी भी थी, इससे पहले उनका हाईएस्ट टी20 स्कोर 96 रन था।

आईपीएल नॉकआउट में यह आरसीबी के किसी भी प्लेयर की खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है,

इससे पहले क्रिस गेल ने 2011 के दूसरे क्वालीफायर में मुंबई के खिलाफ 89 रन बनाए थे।

Highlights qualifier-2 RCBvsLSG Bangalore beat Lucknow by 14 Runs

बिश्नोई का बिगाड़ा विश्लेषण: स्लॉग ओवर्स में पहला लेकर आए रवि बिश्नोई जिन्होंने अपने पिछले तीन ओवर्स में केवल 18 रन देकर एक विकेट लिया था।

इस ओवर में कार्तिक ने पहली गेंद को कवर की तरफ खेलकर सिंगल लिया।

स्ट्राइक पर आए रजत ने बिश्नोई की पांच लगातार गेंदों पर 6,4,6,4,6 ठोक दिए।

यासीन मलिक को उम्रकैद,टेरर फंडिंग केस में मिली सजा,घाटी में बिगड़े हालात

कुल 27 रन आए इस ओ‌वर से और एक ओवर पहले बेहद अच्छा दिख रहा बिश्नोई का बोलिंग विश्लेषण बेहद खराब हो गया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डि कॉक (06) ने मोहम्मद सिराज पर छक्के से खाता खोला लेकिन अगली गेंद पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।

कार्तिक ने शाहबाज अहमद की गेंद पर मनन वोहरा (19) को स्टंप करने का मौका गंवा दिया

जिसका फायदा उठाकर उन्होंने अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया।

वोहरा ने अगले ओवर में जोश हेजलवुड की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर शाहबाज को कैच दे बैठे।

Highlights GtvsRR-गुजरात पहुंचा फाइनल में, IPL की ट्राफी से बस एक कदम दूर

कप्तान लोकेश राहुल ने छठे ओवर में सिराज पर दो छक्कों और एक चौके के साथ अपना बाउंड्री का खाता खोला

जिससे टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 62 रन बनाए।

Highlights qualifier-2 RCBvsLSG Bangalore beat Lucknow by 14 Runs

दीपक हुड्डा ने हेजलवुड पर चौके से खाता खोला और फिर शाहबाज पर छक्का जड़ा।

उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 89 रन तक पहुंचाया।

वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की।

राहुल और हुड्डा ने 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

राहुल ने हेजलवुड पर छक्के के साथ 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

Delhi में आज से 150 इलेक्ट्रिक बसें शुरू,3 दिन तक फ्री सफर,I-pad जीतने का मौका..

हुड्डा ने भी इस ओवर में छक्का और फिर हसरंगा पर दो छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया

लेकिन इस लेग स्पिनर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। हुड्डा ने 26 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका मारा।

मार्कस स्टोइनिस ने हसरंगा पर छक्के से खाता खोला जिससे 15वें ओवर में 18 रन बने।

सुपरजायंट्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 65 रन की जरूरत थी।

राहुल ने सिराज और हसरंगा पर छक्कों के साथ रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया।

हर्षल ने 18वें ओवर में वाइड के छह रन देने के बाद स्टोइनिस (09) को बाउंड्री पर पाटीदार के हाथों कैच कराया। इस ओवर में आठ रन बने।

PM Modi in Japan Quad Summit 2022: मोदी और बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक,जानें अहम मुद्दे

 

Highlights qualifier-2 RCBvsLSG Bangalore beat Lucknow by 14 Runs
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार इससे पहले भी चार बार आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था,

लेकिन सीजन के बीच में चोटिल लवनीत सिसोदिया की जगह उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में बुलाया गया।

विराट का फीका खेल: कैप्टन फाफ डुप्लेसिस गोल्डन डक के शिकार हुए जब उन्हें मोहसिन खान ने स्विंग होती एक खूबसूरत गेंद पर विकेट के पीछे कैच करवा दिया।

इसके बाद विराट कोहली (25 रन, 24 गेंद) पर दारोमदार था।

दुष्मंथा चमीरा के स्पेल की पहली गेंद को मिड-ऑन की दिशा में खेलकर चौका लगाने के अलावा विराट की पारी में कुछ भी खास नहीं रहा।

मोहसिन के दूसरे ओवर में वह कैच होते-होते बचे। इसके बाद उनके शॉट्स में कभी कॉन्फिडेंस नहीं दिखा।

Monkeypox क्या है? जानें इसके लक्षण और कैसे फैलता है ये वायरल संक्रमण?

आखिरकार उन्हें अवेश खान ने फंसा लिया जब उनकी एक शॉर्ट गेंद पर वह अपरकट करने गए और थर्डमैन पर मोहसिन ने उनका कैच लपक लिया।

Highlights qualifier-2 RCBvsLSG Bangalore beat Lucknow by 14 Runs

जाने अभी तक हुए सभी मैचों की डिटेल्स 

Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला

Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच

WhatsApp Down रहा,हजारों यूजर्स नहीं सेंड कर सकें मैसेज,Twitter पर बनें मीम्स

Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब

Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा

Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब

Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलायी जीत

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

Congress ने BJP सरकार पर 4600 करोड़ के दाल घोटाले का लगाया आरोप

Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत

Highlights 9th Match MIvRR :राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हराया

Highlights 70th Match PBKSvSRH  Punjab beat Hyderabad by 5 wicket

Highlights 10th Match GTvsDC Gujarat beat Delhi by 14 runs 

Highlights 11th Match CSKvsPBKS-लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन से पंजाब की आसान जीत

Highlights 12th Match LSGvsSRH : रोमांचक मुकाबलें में लखनऊ ने मारी बाजी

Whatsapp पर आएं इस मैसेज को न खोलें,सारा डाटा और बैंक अकाउंट हो जाएगा सफाचट,जानें बचने का तरीका

Highlights 13th Match RCBvsRR : कार्तिक-शहजाद ने दिलाई बैंगलोर को रजवाड़ो पर जीत

Highlights 14th Match KKRvsMI : कमिंस की आंधी में उड़ा मुंबई, जड़ा IPL का सबसे तेज अर्द्धशतक

Highlights 15th Match LSGvsDC : लखनऊ ने फिर मारी बाजी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

Highlights 16th Match GTvsPBKS : अंतिम दो गेंदों में 2 छक्कों से जीती गुजरात 

Highlights 17th Match SRHvsCSK-गत चैंपियन चेन्नई की लगातार चौथी हार

Highlights 18th Match RCBvsMI-पूर्व चैंपियन मुंबई की चौथी हार

Highlights 19th Match DCvsKKR-दिल्ली ने रसगुल्ला का रस निकाला

Highlights 20th Match RRvsKKR- रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को हराया

Highlights 21st Match SRHvsGT-हैदराबाद ने गुजरात का विजय रथ रोका

लंबी लाइन का झंझट खत्म! अब WhatsApp पर ‘Hi’ करने से मिलेगा Metro का टिकट

Highlights 22nd Match RCBvsCSK-चेन्नई को मिली पहली जीत,शिवम् दुबे ने किया कमाल

Highlights 23rd Match PBKSvsMI-5 बार की चैंपियन मुंबई की लगातार 5वीं हार

Highlights 24th Match  RRvsGT-हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी से गुजरात जीता, पॉइंट्स टेबल GT पहले स्थान पर

Highlights 25th Match SRHvsKKR रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 26th LSGvsMI-लगातार छठी हार से मुंबई IPL से लगभग बाहर..!

Highlights 27th Match RCBvsDC-रोमांचक मैच में बैंगलोर की दिल्ली पर आसान जीत

Highlights 28th Match SRHvsPBKS-भुवनेश्वर-मलिक की शानदार गेंदबाजी से हैदराबाद की आसान जीत

Twitter अब नहीं रहेगा फ्री,इस्तेमाल के लिए चुकाने पड़ेंगे पैसे-एलन मस्क का ट्वीट

Highlights 29th Match GTvsCSK -मिलर-खान के तूफ़ान में उड़ा चेन्नई

Highlights 30th Match RRvsKKR – मिलर के शतक-चहल की हैट्रिक से राजस्थान की रॉयल जीत

Highlights 31st Match RCBvsGT- बैंगलोर ने गुजरात को 18 रनों से हराया

Highlights 32nd Match DCvsPBKS-दिल्ली ने एकतरफा मुकाबलें में पंजाब को नौ विकेट से कुचला

Highlights 33rd Match CSKvsMI रोमांचक मुकाबले में मुंबई की फिर लुठिया डूबी, लगातार 7वीं हार

Highlights 34th Match DCvsRR-बटलर के तूफ़ान के आगे दिल्ली नतमस्तक

Highlights 35th Match KKRvsGT – पंड्या-राशिद ने दिलवाई गुजरात को एक और जीत

Highlights 36th Match SRHvsRCB -बैंगलोर की शर्मनाक हार, पूरी टीम 68 रनों पर ढेर  

Highlights 37th Match MIvsLSG मुंबई के जीत का खाता नहीं खुला,आईपीएल से बाहर, रिकॉर्ड लगातार 8वीं हार

Whatsapp update:अब Whatsapp पर कर सकेंगे 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉयस कॉल,2GB की फाइल शेयर,पावरफुल होगा एडमिन

Highlights 38 Match PBKSvsCSK-अंतिम ओवर का रोमांच पर धोनी फिर नहीं दिखा सके कमाल, पंजाब की जीत 

Highlights  39 Match RRvsRCB-खामोश रहा कोहली का बल्ला,बैंगलोर की फिर हार

Highlights 40th Match SRHvsGT राशिद का फिर धमाल,गुजरात ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर मैच जीता

Highlights 41st Match DCvsKKR कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली ने कोलकाता को मात दी

Highlights 42nd Match PBKSvsLSG-क्रुणाल पंडया की कंजूसी ने दिलाई लखनऊ को पंजाब पर जीत

Highlights 43rd Match GTvsRCB : विराट का बल्ला चला पर फिर भी नहीं मिली जीत…

Highlights 44th Match RRvsMI : सूर्यकुमार ने किया मुंबई की जीत का सूर्योदय, रोहित के बर्थडे पर मिला गिफ्ट

Highlights 45th Match DCvsLSG-रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की दिल्ली पर जीत

Highlights 46th Match SRHvsCSK : धोनी का Lucky फैक्टर, चेन्नई को मिली जीत

IRCTC का ये शानदार पैकेज,12दिन की चारधाम यात्रा में दे रहा रहना-खाना फ्री

Highlights 47th Match KKRvsRR-गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद राणा-रिंकू ने दिलाई कोलकाता को जीत

Highlights 48th Match PBKSvsGT रबाडा ने किया गुजरात का कबाड़ा, पंजाब की आसान जीत

Highlights 49th Match RCBvsCSK : धोनी का जादू नहीं चला, चेन्नई की एक और हार

Highlights 50th Match SRHvsDC : रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को मात दी

Highlights 51st Match MIvsGT-रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को मात दी

Highlights 52nd Match PBKSvsRR – हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की जीत

Highlights 53rd Match LSGvsKKR : एकतरफा मुकाबलें में कोलकाता को हरा टॉप पर लखनऊ की टीम

Highlights 54th Match SRHvsRCB- बैंगलोर ने हैदराबाद को करारी शिकस्त दी

Highlights 55th Match CSKvsDC-धोनी का फिर धमाका, चेन्नई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद ज़िंदा

Highlights 56th Match KKRvsMI बुमराह का पंजा भी नहीं बचा सका मुंबई की हार,कोलकाता की उम्मीद जिंदा

Highlights 57th Match GTvsLSG- एकतरफा मुकाबलें में गुजरात ने लखनऊ को मात दी

Highlights 58th Match RRvsDC – दिल्ली ने जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

Highlights 59th Match CSKvsMI आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया.

Highlights KKRvsMI – बुमराह का पंजा भी नहीं बचा सका मुंबई की हार,कोलकाता की उम्मीद जिंदा

Highlights 65th Match SRHvsMI अंतिम 2 ओवर में मुंबई ने मैच गंवाया

Highlights  66th Match  LSGvsKKR-लखनऊ जीत के साथ प्लेऑफ में कोलकाता बाहर

Highlights 67th Match RCBvsGT गुजरात को हरा बैंगलोर ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

Highlights 68th Match RRvsCSK आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकटों से हराया l 

Highlights 69th Match DCvsMI Mumbai beat Delhi by 5 wicket, DCvMI – दिल्ली IPL से बाहर, बैंगलोर प्ले ऑफ में

Highlights 70th Match PBKSvSRH आईपीएल 2022 के 70वें मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया.

Highlights DCvsMI – मुंबई की जीत के साथ ही दिल्ली IPL से बाहर, बैंगलोर प्ले ऑफ में

Highlights qualifier-1 GtvsRR  Gujarat beat Rajasthan by 7 wicket GT in Final 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button